Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jaipur shut down to protest against JDA's action 5al shops across
Home Breaking जेडीए की कार्रवाई का विरोध, जयपुर में पांच हजार दवा दुकानें बंद

जेडीए की कार्रवाई का विरोध, जयपुर में पांच हजार दवा दुकानें बंद

0
जेडीए की कार्रवाई का विरोध, जयपुर में पांच हजार दवा दुकानें बंद
five thousand pharmaceutical shops across jaipur shut down to protest against JDA's action
five thousand pharmaceutical shops across jaipur shut down to protest against JDA's action
five thousand pharmaceutical shops across jaipur shut down to protest against JDA’s action

जयपुर। जयपुरिया अस्पताल के सामने सर्विस रोड पर जेडीए द्वारा मेडिकल दुकानों को सीज करने के मामले में दवा विक्रेताओं का विरोध बढ़ता जा रहा है। कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को शहर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं।

मेडिकल दुकानों की हड़ताल के चलते सुबह से मरीज और उनके परिजन दवा लेने के लिए भटकते नजर आए। हड़ताल के दौरान मेडिकल संचालकों ने सवाईमानसिंह अस्पताल के सामने एकत्र होकर विरोध प्रर्दशन किया। शहरभर में करीब छह हजार मेडिकल की दुकानें है जो आज बंद हैं।

मेडिकल स्टोर संचालकों की हड़ताल के देखते हुए चिकित्सा विभाग ने उपभोक्ता संघ की सभी दुकानें खुली रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा फार्मेसी छात्रों को भी व्यवस्था में लगाया गया है लेकिन यह इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

जेडीए ने जयपुरिया अस्पताल के सामने टोंक रोड़ से जेएलएन मार्ग को जोडऩे वाली सर्विस रोड़ पर संचालित व्यवसायिक गतिविधियों को अवैध मानते हुए दवा की दुकानों को सील कर दिया। इनमें खंडाका हॉस्पिटल सहित बीस से अधिक मेडिकल स्टोर शामिल है।

इसी कार्रवाई के विरोध में मेडिकल स्टोर संचालक विरोध जता रहे हैं। जयपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीश कौशिक ने बताया कि दुकानें सील करने से पहले जेडीए ने कोई नोटिस नहीं दिया।