Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बच्ची को डंपर ने कुचला, लोगों ने ड्राइवर को दबोचा – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad बच्ची को डंपर ने कुचला, लोगों ने ड्राइवर को दबोचा

बच्ची को डंपर ने कुचला, लोगों ने ड्राइवर को दबोचा

0
बच्ची को डंपर ने कुचला, लोगों ने ड्राइवर को दबोचा
five year old girl died after hit by dumper truck in vapi
five year old girl died after hit by dumper truck in vapi
five year old girl died after hit by dumper truck in vapi

वापी। वापी के बलीठा में डंपर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों ने डंपर ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम बलीठा पुराने पंचायत कार्यालय के पास स्थित चौराहे पर तेज रफतार डंपर ने पास में खेल रही पांच साल की अश्विनी जीतेन्द्र पाटील को चपेट में ले लिया।

बताया गया है कि ट्रक का अगला पहिया उसके उपर से निकल गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर जमा लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।