Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वाराणसी में पांच साल की बच्ची के साथ रेप, पड़ोसी अरेस्ट – Sabguru News
Home Headlines वाराणसी में पांच साल की बच्ची के साथ रेप, पड़ोसी अरेस्ट

वाराणसी में पांच साल की बच्ची के साथ रेप, पड़ोसी अरेस्ट

0
वाराणसी में पांच साल की बच्ची के साथ रेप, पड़ोसी अरेस्ट
Five year old girl raped in Varanasi, neighbor arrested
Five year old girl raped in Varanasi, neighbor arrested
Five year old girl raped in Varanasi, neighbor arrested

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया में पांच वर्षीया बालिका के साथ दुराचार का शर्मनाक मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।

पुलिस ने पीड़िता के मां-बाप के तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को दबोच लिया तथा बच्ची को इलाज और मेडिकल मुआयना के लिए अस्पताल भेज दिया।

धमरिया में एक व्यक्ति की पांच वर्षीया बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वहां विरेन्दर मौर्या (18 वर्ष) पुत्र राजेन्दर मौर्या निवासी लोहता छोटी कोईरान पहुंचा और बच्ची को बिस्कुट दिलानेके नाम पर बहला फुसला कर किसी सुनसान जगह पर ले गए और बच्ची के साथ दुराचार किया।

वहशी के शर्मनाक कृत्य से बच्ची लहुलुहान हो गई और उसके सिर में भी गम्भीर चोट लग गई और वहीं बेहोश हो गई। यह देख बहशी उसे छोड़कर भाग निकला।

उधर, बच्ची के घर से गायब होने पर परिजन परेशान हाल खोज रहे थे। बच्ची को वीरेन्दर के साथ जाते कुछ लोगों ने देखा था। परेशान अभिभावकों को जब यह जानकारी मिली तो वह संशकित हो गए।

उधर घंटों बाद मासूम बच्ची को होश आया तो किसी तरह कराहते ओर बिलखते घर पहुंची। बच्ची का हाल देख परिजन भी रो पड़े और उसे उसी हालत में लेकर थाने पहुंचे।

आरोपी के खिलाफ तहरीर लेने के बाद पुलिस ने जख्मी बच्ची को अस्पताल इलाज और मेडिकल के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपी बहशी को पुलिस ने छापेमारी कर दबोच लिया।