Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
fixing copyright violation on 'Cabaret' : Pooja Bhatt
Home Entertainment Bollywood ‘कैबरे’ से जुड़े कॉपीराइट के मामले को निपटाया जा रहा है : पूजा भट्ट

‘कैबरे’ से जुड़े कॉपीराइट के मामले को निपटाया जा रहा है : पूजा भट्ट

0
‘कैबरे’ से जुड़े कॉपीराइट के मामले को निपटाया जा रहा है : पूजा भट्ट
fixing copyright violation on 'Cabaret' : Pooja Bhatt
fixing copyright violation on 'Cabaret' : Pooja Bhatt
fixing copyright violation on ‘Cabaret’ : Pooja Bhatt

मुंबई। फिल्म ‘कैबरे’ की निर्माता पूजा भट्ट ने खुलासा किया कि कॉपीराइट अधिकार के उल्लंघन के चलते उनकी डांस-ड्रामा फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

रिचा चड्डा द्वारा अािनीत इस फिल्म को पहले 27 मई को रिलीज होना था। इसके बाद इसकी रिलीज आगे बढ़ाकर 10 जून कर दी गई लेकिन फिल्म तब भी रिलीज नहीं हो पाई।

फिल्म को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि फिल्म निर्माताओं में रचनात्मक मतभेद होने के कारण इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

पूजा ने ट्वीट किया कि फिल्म ‘कैबरे’ को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। सत्य यह है कि फिल्म के जरिए मेरे कॉपीराइट अधिकार का उल्लंघन किया गया है और हम इस मामले को निपटाने में लगे हैं।

‘कैबरे’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपनी जिंदगी की शुरूआत झारखंड के एक छोटे गांव से करती है और जो नृत्य की दुनिया में एक बड़ा नाम बनना चाहती है। फिल्म में नृत्य के अलावा प्यार और रोमांस का तड़का भी है।