रियो डी जनेरियो। फ्लामेंगो क्लब की कोशिश कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट के नॉकआउट में प्रवेश की है। हालांकि, वह इसके लिए पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है।
बुधवार को उसका मैच अपने घरेलू मैदान पर चिली के क्लब यूनिवíसदाद केटोलिका से होगा और इसमें जीत भी टूर्नामेंट के नॉकआउट में प्रवेश की गारंटी नहीं है।
फ्लामेंगो का कोपा लिबर्टाडोरेस के नॉक आउट में प्रवेश का सफर उसके साथी ब्राजीलियाई क्लब एटलेटिको पारानाएंसे के भाग्य पर भी निर्भर करता है।
पारानाएंसे का सामना बुधवार को अर्जेटीना में सान लोरेंजो क्लब से होगा। इस मैच में ब्राजीलियाई क्लब को किसी भी हाल में हार से बचना होगा।
फ्लामेंगो के कोच जे रिकाडरे ने कहा कि हम जब अपने घरेलू मैदान पर खेलते हैं, तो हमसे जीत की उम्मीद होती है।
कोच ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे प्रशंसक हमारा समर्थन करेंगे। हमें संतुलन खोजने की जरूरत है और साथ ही सयंम बनाए रखने की भी। जीत के साथ-साथ हमें एक अच्छे रक्षात्मक संतुलन की जरूरत है।