नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने रविवार को कहा कि इस साल उसके मंच पर सबसे अधिक खरीददार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से आए।
फ्लिपकार्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘ई-कॉमर्स के लिए सबसे अधिक लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से आए। इसके बाद बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद सहित अन्य महानगरों का नंबर रहा।’ इसके अनुसार फ्लिपकार्ट के लिए टियर-थ्री श्रेणी के पांच शहरों में वेल्लोर, तिरूपति, बेल्लारीव जोरहट व कोट्टयम रहे।
रिपोर्ट के अनुसार 2016 में उसके लिए ऑनलाइन खरीददारों में एक बड़ा (60%) हिस्सा पुरुषों का रहा जिन्होंने मुख्य रूप से इलेक्ट्रोनिक्स, पर्सनल ऑडियो, फुटवियर व लाईफस्टाइल उत्पादों की खरीद की।