नई दिल्ली। घरेलू इकामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट किराना खंड कारोबार में एक बार फिर उतरने पर विचार कर रही है। देश के खुदरा उद्योग में किराना का एक बड़ा हिस्सा है।
फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि हां हम किराना खंड में उतरेेंगे। भारत में खरीदे जाने वाले 80 प्रतिशत उत्पाद किराने के होते हैं। किराना बाजार 400-600 करोड़ रुपए का है इसलिए हमें इसमें उतरना होगा।
बेंगलुरू स्थित इस कंपनी का किराना खंड के लिए यह दूसरा प्रयास होगा। कंपनी ने अक्तूबर 2015 में किराना आर्डर के लिए एक अलग एप नीयरबाय शुरू किया था। हालांकि ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने कुछ ही महीने में उसने इसे बंद कर दिया।
कृष्णमूर्ति ने कहा कि किराने के तीन माडल हैं। एक तो दैनिक खरीद, दूसरा साप्ताहिक कारोबारी माडल व तीसरा मासिक खरीद का। किराना कारोबार में 60-70 प्रतिशत बाजार इसी तीसरे माडल का है जिसमें औसत 2000 रुपए से अधिक है।