Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दमण में 1 अप्रेल से शुरू हो सकता है फ्लोटिंग बोट रेस्टोरेट - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad दमण में 1 अप्रेल से शुरू हो सकता है फ्लोटिंग बोट रेस्टोरेट

दमण में 1 अप्रेल से शुरू हो सकता है फ्लोटिंग बोट रेस्टोरेट

0
दमण में 1 अप्रेल से शुरू हो सकता है फ्लोटिंग बोट रेस्टोरेट
floating boat restaurant could begin from april 1 in daman
floating boat restaurant could begin from april 1 in daman
floating boat restaurant could begin from april 1 in daman

दमण। दमण में पर्यटकों के लिए एक अप्रेल से फ्लोटिंग बोट रेस्टोरेट शुरु किया जाएगा। गोवा से फ्लोटिंग बोट  दमण पहुंची है।

दमण के पर्यटन अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले फ्लोटिंग बोट रेस्टोरेट के लिए टेन्डर किया गया था। गोवा की एक पार्टी ने टेन्डर भरा है। उसको पर्यटन विभाग स्वीकृति है।

प्रशांत कुमार ने बताया कि यह बोट मालिक पर्यटन विभाग को प्रतिमाह 3 लाख 94 हजार रुपए की रेवन्यु देगा। उन्होंने बताया कि उन्हें यह आइडिया गोवा और डब्लुटीएम के ट्युर से मिला है। प्लोटिंग बोट पर पर्यटन आराम से सैर करते हुए खाना पिना कर सकता है।

उन्होंने बताया कि बोट मालिक के अभी एक्साईज लाईसैंस और फूड का लाईसेंस सहित अन्य प्रकिया बाकी है। इसके पूर्ण होते ही एक अप्रेल से दमण में यह बोट शुरु किया जाएगा।

बोट में बैठने और खाने पीने का पैकेज बोट मालिक स्वंय तय रहेगा। प्रशांत कुमार ने बताया कि दक्षिण गुजरात से लेकर आसपास विस्तार में इस तरह की बोट नहीं है, दमण में यह शुरु होने से पर्यटकों के बढऩे की संभावना है।

पहले से तय था यह बोट लाना

राजनैतिक सुत्रो ने बताया कि यह बोट लाने के लिए पहले से प्रशासन ने तय कर रखा था। इस बोट में जो सुविधा है और कितना पुरानी बोट है उन सब को ध्यान में रखकर ही फ्लोटिंग बोट रेस्टोरेट का टेन्डर किया गया था। यह मामला सीवीसी में भी चल रहा है।

यह बोट पिछले सांत दिनो से दमण के निकट समुद्र में खडी थी और इसी के कारण मोटी दमण साईड के मछुआरो की बोट का हटाया जा रहा था। शनिवार को यह बोट अपना रास्ता साफ करते हुए मोटी दमण जेटी पर पहुंची जिसको देखने के लिए अनेक लोग एकत्रित हुए