पटना। बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। गंगा और सोन में उफान से बिहार की राजधानी पटना समेत छह जिलों में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।
गंगा ने पटना में 22 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने वायुसेना को सतर्क रहने को कहा है।
आपदा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के गांधीघाट पर अहले सुबह गंगा के पानी का जलस्तर 50.45 मीटर तक पहुंच गया जिससे इस क्षेत्र में स्थिति खराब होने लगी, हालांकि 6 बजे जलस्तर में थोड़ा सुधार होकर यह 50.52 पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार रात 12 बजे गंगा का जलस्तर 50.40 मीटर रिकार्ड किया गया है।
छपरा, बक्सर और मोकामा से राजधानी को जोड़ने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। गंगा के जलस्तर में हर घंटे 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर सेना और वायुसेना से तैयार करने को कहा है।
बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति के मद्देनजर केंद्र ने फरक्का बैराज के सभी 104 गेट खोल दिए हैं । शहर में पानी न घुसे इसके लिए गंगा में गिरने वाले नाले बंद कर दिए गए हैं। बाढ़ के गंभीर हालात को देखते हुए चेन्नई से एनडीआरएफ की टीम पटना हवाईअड्डे पर लैंड कर चुकी है। एनडीआरएफ की कुल पांच टीमों में 250 लोग हैं।
विदित हो कि वर्ष 1994 में गंगा का जलस्तर 50.27 मीटर था, जो फिलहाल 50.45 के पास है। 1975 में भीषण बाढ़ आई थी तब गंगा का जलस्तर 52.52 मीटर रिकॉर्ड किया गया था। उस वक्त शहर के सबसे रिहायशी क्षेत्रों में गिने जाने वाला बोरिंग रोड़ पर पांच से छह फुट तक पानी का जलस्तर था।
वहीं दूसरी ओर सरयू नदी में आए उफान के कारण सारण जिले में रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया। कई गांवों में पानी के प्रवेश कर जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी दीपक आनंद ने आज यहां बताया कि सरयू नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा और इनई गांव के बीच रेल पटरी पर पानी आ जाने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेल खंड पर एहतियात के तौर पर शनिवार रात्रि 10.30 बजे से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह मुकरेरा गांव के निकट ही राष्ट्रीय उच्च पथ 19 पर पानी के चढ़ जाने से हाजीपुर से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को जोड़ने वाले इस मार्ग पर यातायात शनिवार रात से बंद हो गया है ।