बीजिंग। चीन के बाढ़ प्रभावित जिलिन शहर में 18 लोगों की मौत हो गई और 15 के लापता होने की खबर है। शहर के स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले हफ्ते से शुरू हुई भारी बारिश ने जिलिन प्रांत के केंद्रीय और पूर्वी हिस्सों के ज्यादातर इलाके बाढ़ की चपेट में हैं।
शहर के बाढ़ नियंत्रक और सूखा राहत कार्यालय के अनुसार जिलिन शहर में भीषण बाढ़ आई और 110,000 से ज्यादा लोगों को दूसरे स्थान पर स्थापित होना पड़ा।
32,360 सदस्यों की एक मजबूत खोज एवं बचाव टीम को शहर में कीचड़ एवं मलवों को हटाने, पुलों को ठीक करने और दूरसंचार एवं बिजली सुविधाओं को दोबारा जोड़ने के लिए तैनात किया गया है।