Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
food safety department wing conduct Raids at factories making fake kalakand in dotana village
Home Rajasthan Alwar नकली कलाकंद बनाने की फैक्ट्रियों पर छापा, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप

नकली कलाकंद बनाने की फैक्ट्रियों पर छापा, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप

0
नकली कलाकंद बनाने की फैक्ट्रियों पर छापा, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप
food safety department wing conduct Raids at factories making fake kalakand
food safety department wing conduct Raids at factories making fake kalakand
food safety department wing conduct Raids at factories making fake kalakand

अलवर। तिजारा क्षेत्र के डोटाना गांव में पुलिस-क्यूआरटी एवं खाद्य विभाग की टीम ने नकली कलाकंद बनाने की फैक्ट्रियों पर मंगलवार शाम छापा मारा।

डीएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में की गई इस दौरान मौके पर आएसी का जाप्ता भी तैनात रहा। पुलिस-क्यूआरटी व खाद्य विभाग की टीम ने गांव में 7 गोदामों पर कार्यवाही की व 17 मिलावट खोरों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने मौके से 50 क्विंटल नकली मावा, रिफाइण्ड तेल, 250 पॉम ऑयल के पीपे, 5 ड्रम ग्लूकोस, एसेंस के डिब्बे, 400 कट्टे मिल्क पाउडर एवं नकली मावा बनाने के उपकरण जब्त किए है।

जानकारी के अनुसार डोटाना गांव में नकली कलाकंद बनाने का कारखाना पिछले 10 साल से चल रहा है। नकली कलाकंद पूरे राजस्थान, हरियाणा, यूपी एवं जम्मू कश्मीर तक सप्लाई किया जाता है।

तिजारा कस्बे की हर दुकान पर नकली कलाकंद मिल जाता है। दुकानदारों को फैक्ट्रियों से मिलावटी कलाकंद 60 से 90 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिलता है जिसे दुकानदार 280 से 350 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बेचते है।

मंगलवार को कार्यवाही के दौरान पांच स्थानों की पुलिस, आरएसी एवं क्यूआरटी मौजूद रही। वहीं मौके से खाद्य विभाग की टीम ने नकली कलाकंद के सैंपल भी भरे। कार्यवाही देर शाम तक जारी रही।