रियो डी जेनेरियो। महान फुटबालर पेले ने कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स निर्माता कंपनी सैमसंग पर तीन करोड़ डालर का केस ठोका है। पेले ने यह केस बगैर अनुमति के विज्ञापन में उनकी तस्वीर का गलत तरीके से प्रयोग करने के लिए किया है।
पेले के वकील फ्रेडरिक स्पेर्लिंग ने मामले की जानकारी देते हुए कहा सैमसंग ने न्यूयार्क टाइम्स में टेलीविजन उत्पाद के प्रचार के लिए विज्ञापन दिया था जिसमें बिल्कुल पेले जैसे ही दिखने वाले शख्स की बढ़ी सी तस्वीर का प्रयोग किया गया था।
इसके साथ ही आधुनिक साइकिल के साथ एक खिलाड़ी की भी तस्वीर प्रकाशित की गई थी जिसे पेले ही इस्तेमाल करते हैं। पेले के वकील ने कहा हम अनाधिकृत तरीके से पेले की तस्वीर का प्रयोग करने के बदले में उचित हर्जाना चाहते हैं और इसके लिए हमने सैमसंग पर तीन करोड़ डॉलर का मुकदमा ठोका है।
आय के लिए मुख्यत: विज्ञापनों पर ही निर्भर रहने वाले पेले की छवि को ऐसे विज्ञापनों से धक्का पहुंचेगा। सैमसंग की तरफ से इस मामले पर फिलहाल अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।