मुंबई। ब्राजील की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो का कहना है कि भारत ने उन्हें बेशुमार मोहब्बत से नावाजा है और इसी कारण वह इस शानदार देश में बार-बार आना चाहते हैं।
विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ियों में शुमार रोनाल्डिन्हो ने शुक्रवार को प्रीमियर फुटसाल लीग के साथ तीन साल के करार की घोषणा की है। वह लीग के पिछले संस्करण में भी खेले थे।
इस मौके पर बैलन डी आर खिताब जीत चुके रोनाल्डिन्हो ने कहा कि पिछले साल मुझे भारत में खेलने में आनंद आया था। यहां के समर्थक शानदार हैं। मुझे भारत का खाना और यहां के लोग भा गए थे।
रोनाल्डिन्हो ने फुटसाल को अपना बचपन का प्यार बताते हुए कहा कि जब से मैंने खेलना शुरू किया था तब से फुटसाल मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।
प्रीमियर फुटसाल जल्द ही विश्व का बड़ा टूर्नामेंट बन गया है। मैं इस लीग को लंबे समय तक अपना समर्थन देना चाहता हूं और इसलिए इससे जुड़ा हूं।
उन्होंने कहा कि इसका पहला संस्करण काफी सफल रहा था। अब दूसरे संस्करण में हम इसे और आगे ले जाना चाहते हैं और विश्व में बाकी लीग टूर्नामेंट के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं। हम ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को इसके लिए प्रेरित करना चाहते हैं। यह लीग एक ऐसा मौका है जो युवा खिलाड़ियों को इस खेल के करीब लाएगा।