चेन्नई। तमिलनाडु के तीन मंत्रियों और दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने आयकर अधिकारियों को धमकाने और छापेमारी के दौरान उनके काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया। पिछले हफ्ते एक मंत्री के यहां भी छापेमारी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि मंत्री यू के राधाकृष्णन, आर कामराज और के राजू एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आयकर विभाग की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
प्राथमिकी में तलावई सुंदरम को भी नामजद किया गया है, जो दिल्ली में तमिलनाडु के विशेष प्रतिनिधि हैं। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने एक लोक सेवक के लोक कर्तव्यों के पालन में बाधा डाली और एक लोक सेवक को जख्मी कर देने की धमकी दी।
आयकर विभाग की ओर से चेन्नई के पुलिस आयुक्त करण सिंघा को पत्र लिखे जाने के दो दिन बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विभाग ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और अभिनेता से नेता बने आर सरथ कुमार के आवास पर छापेमारी के दौरान मंत्रियों और सुंदरम ने उसके अधिकारियों के काम में रोड़े अटकाए।