Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्मियों में फ्रेशनेस और ताजगी के लिए ऐसे बनाए कुल ज्‍यूस - Sabguru News
Home Latest news गर्मियों में फ्रेशनेस और ताजगी के लिए ऐसे बनाए कुल ज्‍यूस

गर्मियों में फ्रेशनेस और ताजगी के लिए ऐसे बनाए कुल ज्‍यूस

0
गर्मियों में फ्रेशनेस और ताजगी के लिए ऐसे बनाए कुल ज्‍यूस
beel juice will give energy in summer season

Papaya-juice-to-keep-the-stomach-healthy

गर्मियों में फ्रेशनेस और ताजगी के लिए हम अलग-अलग ड्रिंक बनाने का ट्राय करते रहते है।

ऐसे बनाएं बैंगन की स्वादिष्ट चटनी, चटकारे लेकर खाएं

ऐसे में हम आपको बताएँगे ऐसे ड्रिंक के बारें में जो आपके स्वास्थ के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक साबित होगा। आज हम आपको गर्मियों में राहत पाने के लिए ककड़ी और नींबू के रस की रेसिपी बताएंगे।

इटेलियन पास्ता को इंडियन स्टाइल में बनाने की विधि

सामग्री
2 कप मोटी कटी हुई ककड़ी
1 टेबल-स्पून निंबू का रस
1 टेबल-स्पून बारीक कटे हुए पुदिना के पत्ते
नमक स्‍वादानुसार
एक ठंडा स्‍प्राइट

किसी भी व्रत में खाएं कुरकुरे साबूदाना वड़ा

विधि
सबसे पहले मिक्सर में ककड़ी को बिना पानी का उपयोग किए पीसकर मुलायम पेस्ट बना लीजिए।
इसके बाद मिश्रण को छननी की सहायता से एक गहरे बाउल में छान लीजिए।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: इस बच्चे का डांस देखकर आप भी सीख सकते है
अब उसमें निंबू का रस, पुदिने के पत्ते, नमक और स्पराइट डालकर अच्छी तरह से मिलाइए।
अब इस पेय को 3 अलग अलग गिलास में बराबर मात्रा मे डालिए और तुरंत परोसिए।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, अम्बानी को किया पीछे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE