Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इस वजह से कपिल शर्मा का शो जल्द होगा बंद - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood इस वजह से कपिल शर्मा का शो जल्द होगा बंद

इस वजह से कपिल शर्मा का शो जल्द होगा बंद

0
इस वजह से कपिल शर्मा का शो जल्द होगा बंद
Kapil will once again return to the small screen with his show

comedian Kapil Sharma not well, takes break from comedy nights with kapil

सबगुरु न्यूज़: पिछले काफ़ी समय से गिरती टीआरपी से परेशान चल रहे कपिल शर्मा का शो ‘दि कपिल शर्मा शो’ जल्द ही सोनी चैनल से ऑफ एयर होने वाला है। हाल ही में अपने शो की गिरती टीआरपी को लेकर कपिल शर्मा काफी परेशान नजर आ रहे थे।

JIO BREAKING: 4G सिम में चलेगी अब 3G मोबाइल में

खबरों की मानें तो कपिल शर्मा अपने शो कि दमदार स्क्रिप्ट के लिए राज शांडिल्य को रखने वाले थे। पर अब शो को जल्द ही बंद करने की खबर आ रही है। लेकिन कपिल शर्मा शो के फैंस को घबराने की ज़रूरत नही है, क्यूंकी जल्द ही नये लुक के साथ ये शो चैनल पर वापसी करेगा।

VIDEO: पति से भाग कर लड़की ने प्रेमी के साथ तालाब में कूद कर दी जान

शो से जुड़े एक सदस्य ने बात करते हुए कहा,’वर्तमान फॉर्मेट ने अपना कोर्स पूरा कर लिया है सुनील ग्रोवर, अली असगर के शो छोड़ने और भारती सिंह, चंदन प्रभाकर का शो में फिर से प्रवेश कोई समस्या नहीं है। हमने महसूस किया है कि पूरे शो में सुधार की जरूरत है।’
उन्होने आगे कहा, ‘हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सुनील ग्रोवर शो में लौट आएंगे, पर शो के दरवाजे उनके लिए खुले हुये हैं। यदि वह वापसी करना चाहेगें तो उनका स्वागत किया जायेगा।’

VIDEO: इन्दर कुमार की हार्ट अटैक से हुई मृत्यु

बता दें सुनील ग्रोवर और अली असगर जैसे कलाकारों के साथ विवाद और उनके शो को छोड़ने के बाद कपिल शर्मा को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आपसी विवादों के बाद भी कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर सुनील के लिए एक मैसेज पोस्ट किया और बर्थडे विश किया।

VIDEO: BMW की अपने आप चलने वाली कार देखिये

कपिल ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुनील ग्रोवर पाजी को जन्मदिन की बधाई.. भगवान आपको इस दुनिया की सारी खुशियां दे.. हमेशा की तरह बहुत सारा प्यार।’

VIDEO: नरेंद्र मोदी के बारे में बोला इस औरत ने कुछ ऐसा देखिये

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE