मुंबई। फोर्ड ने मंगलवार को पोनी कार के रूप में मशहूर मॉडल मस्टंग भारत में लॉन्च किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 65 लाख रुपए से शुरू होती है।
भारतीय बाजार में मस्टंग जीटी उतारी गई है, जो इस सीरिज की छठी पीढ़ी का मॉडल है। फोर्ड मस्टंग की शुरुआत 52 साल पहले हुई थी।
दिलचस्प है कि छठी पीढ़ी के इस मॉडल से पहले फोर्ड ने कभी भी राइट-हैंड-ड्राइव मस्टंग नहीं बनाया था। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि इसे खास तौर पर भारत और भारतीयों के लिए पेश किया गया है।
क्या है खास
इंजन फोर्ड मस्टंग जीटी में 5.0 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है। यह 395.5 बीएचपी ताकत और 515 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
हालांकि इसका अमरीकन वर्जन 40 बीएचपी ज्यादा पावर देता है। इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर के साथ 6 स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है।
4 ड्राइविंग मोड फोर्ड मस्टंग जीटी चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड में आएगी। नॉर्मल, स्पोर्ट प्लस, ट्रैक और स्नो/वेट मोड। हर मोड में जरूरत के मुताबिक पावर आउटपुट मिलता है।
फीचर्स मस्टंग लांग हूड और झुकी हुई रूफलाइन के लिए जानी जाती है। मस्टंग जीटी में 19 इंच के मैग्नेटिक ग्लॉस पेंट मशीन्ड एल्यूमीनियम पहिए हैं।
इसके अलावा इसमें थ्री डाइमेंशनल ट्रि-बार एलईडी टेल लैंप्स, वॉयस कंट्रोल और सिंक2 के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा, रियर डिफ्यूजर, रेन सेंसिंग वाइपर्स और ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स जैसी सुविधाएं हैं। कोजी केबिन इसे क्लासिक स्टाइलिंग देता है।