नई दिल्ली। कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी फोर्ड इंडिया ईंधन और वैपर लाइन में आई खराबी की मरम्मत के उद्देश्य से 20752 कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) इकोस्पोर्ट कारें वापस मंगा रही है।
कंपनी ने बताया कि इस पहल के तहत उसके चेन्नई संयंत्र में जनवरी 2013 से सितंबर 2014 के बीच निर्मित इकोस्पोर्ट की नि:शुल्क जांच और मरम्मत की जाएगी। साथ ही उसके एयरबैग से जुडे तार की भी जांच की जाएगी। उसने कहा कि इन दोनों खामियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस दौरान भारत में निर्मित और वैश्विक स्तर पर निर्यात की गई 40000 इकोस्पोर्ट की जांच करेगी।
कंपनी 37 देशों में इस कार का निर्यात करती है और वह उसकी सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। फोर्ड ने ग्राहकों को सूचित किया है कि वे अपने स्थानीय डीलर से सम्पर्क कर कार की इन खराबियों की नि:शुल्क मरम्मत करा सकते हैं।
कंपनी ने तकनीकी खामी के कारण पिछले एक माह में दूसरी बार कारें वापस मंगाई हैं। इससे पहले 21 नवंबर को उसने अक्टूबर 2010 से दिसंबर 2011 के बीच निर्मित 3072 फिएस्टा टीडीसीआई कारें वापस मंगाई थीं।