वाशिंगटन। अमरीकी कार निर्माता फोर्ड मोटर वैश्विक स्तर पर अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है, जिसका मतलब है कि दुनिया भर में 20,000 नौकरियों की कटौती की जाएगी।
जिन नौकरियों की कटौती की जा रही है, उनमें से ज्यादातर वेतनभोगी कर्मचारी हैं और उन्हें किसी यूनियन की सुरक्षा हासिल नहीं है, जबकि अमेरिका में कंपनी एसेंबली लाइन पर घंटों के आधार पर काम करनेवाले 57,000 अमरीकी कर्मचारी इसमें शामिल नहीं हैं।
हालांकि कंपनी ने अभी न तो इन खबरों को खारिज किया है और न ही इनकी पुष्टि की है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह ‘लागत में कमी लाने के लिए तथा जितना संभव हो उतने कर्मचारियों में कमी करना चाहती है, ताकि ज्यादा कुशल बन सके।’ लेकिन कंपनी अभी किसी प्रकार की कटौती की घोषणा नहीं कर रही है।
फोर्ड ने पिछले महीने घोषणा की कि वह ‘उभरते अवसरों’ में निवेश के प्रयासों को लागू करने के लिए तीन अरब डॉलर की लागत कम करने की कोशिश कर रही है।