सूरत। सूरत के अठवालाइन्स की एक महिला एडवोकेट के साथ उसके विदेशी फेसबुक फ्रेंड ने अपने साथी के साथ मिल कर धोखाधड़ी की। दोनों ने कस्टम कार्रवाई में फंसने का झांसा देकर पीडि़ता से 23 लाख 15 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए।
पीडि़ता की ओर से शिकायत मिलने के बाद उमरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अठवालाइन्स अमर स्वप्न अपार्टमेंट निवासी वंदना चावला की बीते साल दिसबर में फेसबुक पर श्रीलंका के कैनेथ जैस नामक मित्रता हुई थी।
उसके बाद जैस ने उसे मैसेज किया कि वह भारत आ रहा है। उसके बाद फिर उसका मैसेज आया कि दिल्ली एयरपोर्ट अनुमती अधिक सामान व बैंक डीडी साथ में होने के कारण कस्टम विभाग के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं।
इस मामले से बचने के लिए उसे तुंरत रुपए की जरुरत है। इस पर पीडि़ता ने उसे घोड़दौड़ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के 12 लाख 75 हजार रुपए उसे भेज दिए। लेकिन फिर उसका मैसेज आया बात नहीं बनी है।
उसके बाद खुद को सीबीआई अफसर बताने वाले जोसुवा डेविड ने भारत सरकार की फर्जी ई मेल आईडी से उसे मेल किया और मामला निपटाने के बहाने 10 लाख 40 हजार 500 रुपए ले लिए। लेकिन कैनेथ जैस सूरत नहीं आया और उसका फेसबुक अकाउन्ट भी बंद हो गया। पीडि़ता संदेह होने पर वंदना ने उमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।