Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विदेश मंत्रालय का यमन में 13 भारतीयों के जीवित होने का दावा - Sabguru News
Home Delhi विदेश मंत्रालय का यमन में 13 भारतीयों के जीवित होने का दावा

विदेश मंत्रालय का यमन में 13 भारतीयों के जीवित होने का दावा

0
विदेश मंत्रालय का यमन में 13 भारतीयों के जीवित होने का दावा
Foreign Ministry confirmed 13 of 20 Indians reported killed in saudi airstrike in Yemen are alive, 7 missing
Foreign Ministry confirmed 13 of 20 Indians reported killed in saudi airstrike in Yemen are alive, 7 missing
Foreign Ministry confirmed 13 of 20 Indians reported killed in saudi airstrike in Yemen are alive, 7 missing

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने यमन में 13 भारतीयों के जिन्दा होने की पुष्टि की है । साथ ही लापता सात भारतीय नागरिकों की तलाश किये जाने का दावा किया है ।

जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने यमन में सऊदी अरब द्वारा की गयी सैन्य कार्रवाई के दौरान कथित रूप से बीस भारतीयों के मारे जाने सम्बन्धी खबरों का खंडन किया है ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक 20 भारतीय को ले जा रही जिस नाव में हवाई बमबारी की गई थी, उनमें से 13 भारतीय जीवित हैं और 7 लोगों के लापता होने की खबर है।

सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। यमन में फिलहाल भारतीय दूतावास नहीं है क्योंकि केन्द्र सरकार ने इसी साल अप्रैल में वहां अपना दूतावास बंद कर दिया था।

जानकारी हो कि गत मंगलवार को पश्चिम यमन स्थित होदेदा बंदरगाह के निकट अल-खोखा में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों ने ईंधन तस्करों पर हवाई हमले किए थे। इस हमले में कथित रूप से करीब 20 भारतीयों की मारे जाने की खबर आई थी।