नई दिल्ली। विदेश मामलों की संसद की स्थायी समिति को मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में गत 29 सितम्बर को भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल हमलों की जानकारी दी गई।
कांग्रेस सांसद एवं पूर्व विदेश मंत्री शशि थरूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश सचिव एस. जयशंकर, रक्षा सचिव जी.मोहन कुमार, सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ), कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अधिकारियों की टीम ने भारत-पाकिस्तान संबंधों की मौजूदा स्थिति के बारे में भी सांसदों को बताया। विदेश मामलों की स्थायी समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसदों को मिलाकार कुल 31 सांसद हैं।
रेप आरोपी आसाराम बापू की जमानत पर सुनवाई 24 तक टली
इससे पहले रक्षा मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों को सर्जिकल हमले की जानकारी दी गई थी जो कि 18 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के आधार शिविर पर हुए हमले की प्रतिक्रिया में किया गया था।
इस बीच विदेश सचिव एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि एलओसी पार कर के पहले कभी सर्जिकल स्ट्राइक की गई है या नहीं, इस बारे में विदेश मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ग्वालियर में 5 करोड़ रुपए अपने श्रृंगार पर खर्च करेंगी महिलाएं
उन्होंने कहा कि अगर पहले ऐसा कभी कुछ हुआ भी होगा तो इस बारे में सिर्फ सेना को ही जानकारी होगी। सरकार के सूत्रों ने बताया कि पूर्व में अगर कभी सर्जिकल स्ट्राइक की गई है तो इसकी जानकारी सिर्फ सेना को होगी पर अब यह अप्रासंगिक है क्योंकि ऐसी कोई बात बैठक में कही ही नहीं गई।
बताया जा रहा है कि विपक्ष के एक सांसद ने विदेश सचिव के हवाले से कहा था कि विदेश मंत्रालय की समिति को बताया गया है।
यह भी पढें
surgical strikes संबंधी और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/political-questioning-indias-surgical-strikes/
https://www.sabguru.com/leaders-demanding-proof-surgical-strike/
https://www.sabguru.com/pakistan-media-reaction-indian-army-surgical-strike/
https://www.sabguru.com/uri-mistrys-family-hails-surgical-strikes-pakistan/