Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वनमंत्री करेंगे पार्टी कार्यालय में सुनवाई बंद करने की सिफारिश – Sabguru News
Home Headlines वनमंत्री करेंगे पार्टी कार्यालय में सुनवाई बंद करने की सिफारिश

वनमंत्री करेंगे पार्टी कार्यालय में सुनवाई बंद करने की सिफारिश

0
वनमंत्री करेंगे पार्टी कार्यालय में सुनवाई बंद करने की सिफारिश
forest minister rajkumar rinwa will recommend to close the jansunwai programme in party office
jaipur news
forest minister rajkumar rinwa will recommend to close the jansunwai programme in party office

जयपुर। राजस्थान के वनमंत्री राजकुमार रिणवां ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुनवाई के कार्यक्रम को बंद करने की बात कह दी।

उन्होंने कहा कि जब हम जिलों में जाकर खुद कार्यकर्ताओं की सुनवाई कर रहे हैं तो फिर इस सुनवाई का कोई अर्थ नहीं है। भाजपा कार्यालय में पिछले कई महिनों से नियमित अंतराल पर चल रहे मंत्री दरबार में अब कार्यकर्ताओं की संख्या कम होती जा रही है।

मंगलवार को भी यहां फरियादी मुस्किल से आठ-दस थे। ऐसे में जब मंत्री रिणवां से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब हम जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की सुनवाई कर रहे हैं तो फिर इस सुनवाई का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इसे बंद करने की सिफरिश करेंगे।