Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पूर्व आर्मी चीफ जनरल ओपी मल्होत्रा का निधन – Sabguru News
Home Delhi पूर्व आर्मी चीफ जनरल ओपी मल्होत्रा का निधन

पूर्व आर्मी चीफ जनरल ओपी मल्होत्रा का निधन

0
पूर्व आर्मी चीफ जनरल ओपी मल्होत्रा का निधन
Former Army Chief General OP Malhotra dies at 93
Former Army Chief General OP Malhotra dies at 93
Former Army Chief General OP Malhotra dies at 93

नई दिल्ली। पूर्व आर्मी चीफ जनरल ओपी मल्होत्रा का मंगलवार को उनके गुडगाँव स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे । वर्तमान आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली कैंटोनमेंट के ब्रार स्क्वायर में किया जायेगा।

जनरल मल्होत्रा 1978 से 1981 तक भारतीय सेना के तेरहवें चीफ थे। उसके पश्चात वह 1981 से 1984 तक इंडोनेशिया में भारत के राजदूत रहे और 1990-1991 तक पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक थे। उनका जन्म श्रीनगर (कश्मीर) में 6 अगस्त 1922 को हुआ था और शिक्षा श्रीनगर के ही मॉडल हाई स्कूल और एसपी हाई स्कूल में हुई।
कॉलेज की शिक्षा उन्होंने लाहौर (पाकिस्तान) और फिर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में ली। जनरल मल्होत्रा ने आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया और नवंबर 1950 से लेकर जुलाई 1961 तक विभिन्न आर्टिलरी रेजिमेंटों का नेतृत्व किया। वह मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में जून 1962 से तीन वर्ष के लिए सैनिक सहचारी भी रहे।
वर्ष 1974 में जनरल मल्होत्रा दक्षिणी कमान में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ भी रहे और जनवरी 1977 में वह भारतीय सेना के वाईस चीफ भी रहे। जनरल मल्होत्रा के दो पुत्र हैं। उनके एक पुत्र अजय मल्होत्रा रूस, कुवैत और रोमानिया में भारत के राजदूत रहे हैं।