कोलकाता। बंगाल और पश्चिम जोन के हरफनमौला खिलाड़ी तपन बनर्जी का सोमवार को अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। बनर्जी का निधन 73 साल की उम्र में हुआ। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटी छोड़ गए।
बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि तपन को कुछ दिन पहले दिमागी अटैक आया था। रविवार को वह कौमा में चले गए। सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
बनर्जी कानपुर में पैदा हुए थे। उन्होंने बंगाल के लिए 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 217 रन बनाए थे और 47 विकेट लिए थे। वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज के अलावा तेज गेंदबाज भी थे।
बनर्जी के साथ खेले राजू मुखर्जी ने कहा कि वह शानदार खिलाड़ी थे जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते थे। साथ ही बेहद अच्छे फील्डर। उन्होंने 50 साल तक बंगाल क्रिकेट की सेवा की। पहले खिलाड़ी के तौर पर उसके बाद कोच और चयनकर्ता के तौर पर।
बनर्जी ने 1965/66 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी जिसका अंत 1982/83 में हुआ। बनर्जी अपनी अच्छी कद काठी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 2010-11 सत्र में बंगाल की सीनियर महिला टीम के कोच की जिम्मेदारी निभाई थी।
भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि टीजे सर हमारे सभी की करीब थे। वह हमारे कोच थे और उनका व्यवहार अच्छा था। मुझे याद है कि रात के खाने के बाद वह हमसे हमेशा एक मिठाई खाने को बोलते थे। वह खुद हमेशा रात के खाने के बाद मिठाई खाते थे। यह टीम की प्रथा बन गई थी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए दुखद दिन है।