Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Former Brazilian Presidents Dilma Rousseff and Lula da Silva to boycott Olympic opening ceremonies
Home Headlines ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे रॉसेफ और सिल्वा

ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे रॉसेफ और सिल्वा

0
ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे रॉसेफ और सिल्वा
Former Brazilian Presidents Dilma Rousseff and Lula da Silva to boycott Olympic opening ceremonies
Former Brazilian Presidents Dilma Rousseff and Lula da Silva to boycott Olympic opening ceremonies
Former Brazilian Presidents Dilma Rousseff and Lula da Silva to boycott Olympic opening ceremonies

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ और उनके पूर्व अधिकारी लुइज इनओसिओ लुला डा सिल्वा ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने दोनों ही अधिकारियों को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा था।

दोनों के प्रेस सचिवों ने बताया कि दोनों अधिकारियों के अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल टेमेर से विवाद के कारण यह फैसला लिया गया है।

रॉसेफ को 12 मई को सीनेट के द्वारा महाभियोग परीक्षण तक प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसे पूर्व अधिकारी ने तख्तापलट कहा था।

2014 और 2015 के बजट में अनियमितताओं के मामले में इस साल अगस्त के अंत में उनकी सुनवाई होगी जिसके बाद उनके भविष्य पर फैसला लिया जाएगा।

लुला 2003 से 2010 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे और उनके राष्ट्रपति रहते ही 2009 में देश ने ओलम्पिक खेलों की मेजबानी की जंग जीती थी।