Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महेन्द्र सिंह धोनी के लिए जोर लगाएंगी दो नई टीमें - Sabguru News
Home Sports Cricket महेन्द्र सिंह धोनी के लिए जोर लगाएंगी दो नई टीमें

महेन्द्र सिंह धोनी के लिए जोर लगाएंगी दो नई टीमें

0
महेन्द्र सिंह धोनी के लिए जोर लगाएंगी दो नई टीमें

dooनई दिल्ली। आईपीएल के 2016 और 2017 के अगले दो सत्रों के लिए दो निलंबित टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के पांच-पांच खिलाडिय़ों को दो नई टीमों द्वारा रिटेन करने की अनुमति दे दी गई है।
चेन्नई और राजस्थान के निलंबन के कारण अगले दो सत्रों के लिए दो नई टीमों को आना है और ये नई टीमें चेन्नई और राजस्थान केखिलाडिय़ों में से दस के ड्राफ़्ट में से पांच-पांच खिलाडिय़ों को चुन सकेंगी जबकि शेष 40 खिलाड़ी नीलामी में उतारे जाएंगे।

यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई और भारतीय वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को लेने के लिए दोनों टीमें कितना जोर लगाएंगी।

इससे यह तय हो गया है कि धोनी, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और शेन वाटसन सहित दस बड़े खिलाड़ी नीलामी से दूर रहेंगे।
50 खिलाडिय़ों के पूल में से इन दस खिलाडिय़ों को ड्राफ्ट के जरिए चुना जाएगा जबकि शेष नीलामी में उतरेंगे। चार भारतीय खिलाडिय़ों को चुनने का मूल नियम दो नई टीमों के लिए भी लागू रहेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल में छह फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक में उन्हें सूचित किया था कि अगले दो सत्रों के लिए दो नयी टीमों की बोली नौ नवंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद लगाई जाएगी।
बैठक में ठाकुर, शुक्ला और आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन ने आईपीएल की छह फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

बैठक की चर्चा के अनुसार दिसंबर के मध्य तक दो नई टीमें सामने आ जाएंगी और मौजूदा छह फ्रेंचाइजी के शहरों को छोड़कर देश के बाकी शहर दो नई टीमों को खरीदने के लिए दावेदारी कर सकते है।
यह माना जा रहा है कि चेन्नई और राजस्थान दो नई टीमों के लिए पसंदीदा बेस है क्योंकि इन दोनों जगहों पर उनके समर्थक है जिससे नई टीमों को अपनी पहचान बनाने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।