लंदन। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन सहित अन्य कई दिग्गजों ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी पर निराशा जताई है।
केविन पीटरसन ने कहा है कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को दूसरा मौका नहीं देना चाहिए था। पीटरसन ने कहा कि ड्रग्स लेकर फायदा उठाने की कोशिश करना या रिश्वत लेकर अपने खेल का बदनाम करने वाले की वापसी नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा लोग जिंदगी में हमेशा दूसरे मौके के हकदार होते हैं लेकिन खेलों में मामला जरा हटकर है। हमें उस खेल को खेलने के लिए पैसा मिलता है जिसे हम चाहते हैं।
संन्यास ले चुके पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने भी आमिर की वापसी पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से वह दुखी हैं।
स्वान ने कहा मोहम्मद आमिर गुरूवार को लार्डस के हरे और गौरवशाली मैदान पर खेलने के लिए उतरेगा और इससे मैं आहत महसूस करूंगा।
यह वही व्यक्ति है जिसने खेल की नैतिकता को खत्म कर दिया था और फिर भी उसे क्रिकेट के मक्का पर खेलने की अनुमति दी जा रही है। आमिर पर 2010 के भ्रष्टाचार के लिए आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए था।