लखनऊ। ऑल इण्डिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेता सैय्यद शहाबुद्दीन का शनिवार सुबह निधन हो गया। उनका निधन लम्बी बीमारी की वजह से नोएडा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ।
शहाबुद्दीन बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेता के रूप में प्रसिद्ध थे और वह बाबरी मस्जिद विध्वंस के खिलाफ थे। शहाबुद्दीन का जन्म 04 नवम्बर 1935 में झारखंड के राची में हुआ था। उनकी मां का नाम सकीना बानो और पिता का नाम सैय्यद निजामुद्दीन था।
इण्डियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस) में राजनयिक जिम्मेदारी निभाते हुए कुछ समय बाद वह राजनेता बन गए। 1979 से 1996 तक संसद सदस्य रहे शहाबुद्दीन विदेश मंत्रालय में दक्षिण-पूर्व एशिया, हिंद महासागर और प्रशांत के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।
उन्होंने 1989 में इंसाफ पार्टी की स्थापना भी की थी। कई मुस्लिम संस्थानों से जुड़े शहाबुद्दीन 16 नवम्बर 2012 को मुस्लिम वोटरों से जुड़े मुद्दों पर नरेन्द्र मोदी को एक खुला खत लिखकर एक बार फिर चर्चा में आए थे। जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।