चंडीगढ। अपनी किताब ‘गेम इन गेम’ के जरिए कोच-सेक्रेटरी समेत मैनेजमेंट से जुड़े मेम्बर्स द्वारा महिला प्लेयर्स के यौन शोषण का सनसनीखेज खुलासा करने वाली पूर्व फुटबॉल कैप्टन सोना चौधरी अब स्पोर्ट मिनिस्टर से मुलाकात कर महिला खिलाड़ियों के शोषण की दास्तां सुनाएंगी।
उन्होंने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया ताकि इस मामले में सरकार कोई पॉजिटिव नीति तैयार कर सके। सोना ने कहा कि खेल के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी महिलाओं का बड़े लेवल पर शोषण होता है। समाज में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो गुनाह देखकर उसपर मिट्टी डालने का प्रयास करते हैं लेकिन मैंने ठान लिया है कि मैं मिट्टी उठाउंगी।
मैंने जब महिला खिलाड़ियों के साथ हो रहे शोषण के बारे में खुलासा किया तो कई लोगों ने मेरे दामन में भी दाग तलाशने की कोशिश की। मैं डरूंगी नहीं बल्कि महिलाओं को उनके साथ हो रहे शोषण से बचाने की राह पर प्रयासरत रहूंगी। यह फैसला इसलिए लिया ताकि इस मामले में सरकार कोई सकारात्मक नीति तैयार कर सके।
यह बात सोना चौधरी ने अपनी किताब गेम इन गेम रिलीज के बाद कहीं। वे यहां एक प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में पहुंची थीं। बता दें कि इससे पहले भी सोना ने आरोप लगाया था कि विदेशी दौरे के वक्त प्लेयर्स के रूम में बेड लगाकर कोच सोते थे।