नई दिल्ली। बीसीसीआई ने अपने लाइफ टाइम अवार्ड के लिए नॉमिनेशन जारी कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने लाइफ टाइम अवार्ड के लिए राजिंदर और पदमाकर को नामांकित किया है।
साल 2016 के बीसीसीआई ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए सीके नायडू अवार्ड समिति ने राजिंदर और पद्माकर के नाम दिए हैं। बीसीसीआई ने कहा है कि राजिंदर और पद्माकर की मेहनत को पहचान देने की जरूरत है।
बता दें कि हरियाणा के राजिंदर ने 750 प्रथम श्रेणी विकेट लिए, जिसमें से 637 विकेट उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लिए थे। वहीं, पहली बार बीसीसीआई ने पहली बार महिला क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए नॉमिनेशन जारी किया है। जिसके लिए समिति ने शांता रंगास्वामी को नामांकित किया है।
शांता रंगास्वामी ने 12 टेस्ट मैच और 16 एकदिवसीय मैचों में महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी की। शांताकुमारी रंगास्वामी पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें बीसीसीआई लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार देगी।
भारतीय क्रिकेट में विशेष योगदान देने के लिए समिति ने वमन विश्वनाथ कुमार, रमाकांत देसाई को नामांकित किया है। बता दें कि यह अवार्ड बुधवार को बेंगलुरू में पांचवें एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर के बाद वार्षिक समारोह में दिया जाएगा।