मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व चिपलुन विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश कदम अपने समर्थकों सहित पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया है और बहुत जल्द वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं।
उधर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा नेता अजीत पवार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश कदम कोंकण विभाग में राकांपा के कद्दावर नेताओं में सुमार रखते हैं। साथ ही वह राकांपा में प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के करीबी भी बताए जाते हैं।
रायगढ़ में पूर्वमंत्री व राकांपा नेता भास्कर जाधव से उनकी नहीं पट रही है, इसलिए उन्होंने राकांपा छोडऩे का निर्णय लिया है। कदम ने कहा है कि अब उन्हें शरद पवार भी मनाने का प्रयास करेंगे तो भी वह अपना निर्णय नहीं बदलने वाले हैं।
इस मुद्दे पर राकांपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि जब तक उनके साथ जनता है, वह किसी के बाप से भी डरने वाले नहीं है।
अजीत पवार ने कहा कि कदम को पार्टी छोडऩे से राकांपा को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। हालांकि राकांपा के कई नेता इस समय पार्टी छोड़ चुके हैं और कई पार्टी छोडऩे का मन बना चुके हैं।