काठमांडो। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई और कई अन्य नेताओं को रविवार को यहां चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान अरेस्टकर लिया गया।
दरअसल, ये लोग एक नये प्रावधान का विरोध कर रहे थे जो उन्हें मई में होने वाले स्थानीय स्तर के चुनावों में अपनी- अपनी पार्टी के चिह्न पर चुनाव लडऩे से प्रतिबंधित करता है।
भट्टाराई 62 और नया शक्ति नेपाल एनएसएन के समन्वयक स्थानीय स्तर चुनाव अधिनियम 2017 के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि एनएसएन नेता परशुराम तमांग और हिसिला यामी तथा रिवोल्युशनरी माओवादी पार्टी के नेता सीपी गाजुरेल को काठमांडो में प्रदर्शन के दौरान अरेस्ट कर लिया गया। वे लोग अपनी – अपनी पार्टी के चिह्न पर 14 मई का चुनाव लडऩे की इजाजत मांग रहे हैं।
बाद में भट्टाराई ने मीडिया से बात करते हुए प्रावधान में संशोधन होने तक प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि इस नए अधिनियम के तहत यदि किसी पार्टी को अपने चिह्न पर स्थानीय स्तर का चुनाव लडऩा है तो संसद में उसका प्रतिनिधित्व अवश्य होना चाहिए।