भुवनेश्वर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नौ बार सांसद रहे डॉ गिरिधर गमांग ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की विधिवत रुप से सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने टेलीफोन के जरिए उन्हें सदस्यता दिलवाई। डॉ गमांग के अलावा उनके पुत्र शिशिर व कोरापुट के दो अन्य़ नेता भी भाजपा में आधिकारिक रुप से शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) राम लाल, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व जुएल ओराम, प्रदेश अध्यक्ष कनक बर्धन सिंहदेव, प्रदेश संगठन मंत्री प्रसन्न मिश्र, सह संगठन मंत्री शारदा प्रसाद सतपथी, राष्ट्रीय मंत्री सुरेश पुजारी, विश्वभूषण हरिचंदन, विजय महापात्र, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत पटनायक, प्रदेश मंत्री डॉ जतीन महांति व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
पार्टी द्वारा 2014 में चुनाव में विधानसभा व लोकसभा के प्रत्याशी रहे समस्त नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया था। इन सभी नेताओं की उपस्थिति में डॉ गमांग को पार्टी में आधिकारिक रुप से शामिल करा गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कनक बर्धन सिंहदेव ने कहा कि आगामी दिनों में कोरापुट के अनेक नेताओं को शामिल किया जाएगा। इसके लिए कोरापुट में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
उल्लेखनीय है कि गत 12 जून को डॉ गिरिधर गमांग व उनके पुत्र शिशिर गमांग नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात करने के बाद भाजपा में शामिल होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ये दोनों नेता आगामी दिनों में भुवनेश्वर में विधिवत रुप से पार्टी की सदस्यता लेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत 30 मई को 43 सालों के संबंध को खत्म कर उन्होंने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विश्वास मत के दौरान सरकार के खिलाफ मतदान करने के मामले में पार्टी द्वारा उन्हें बचाव न किए जाने के कारण उन्होंने त्यागपत्र दिया है। इस मुद्दे पर उन्होंने पार्टी के निर्देश पर वोट दिया लेकिन पार्टी ने 16 साल बीत जाने के बाद भी उनका बचाव नहीं किया। इस कारण वह कांग्रेस के साथ अपना नाता तोड रहे हैं ।