

रावलपिंडी। अंतरराष्ट्रीय अंपायर और पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर जावेद अख्तर का निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
बतौर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जावेद ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई। उन्होंने 1997 से 1999 के बीच 18 टेस्ट तथा 40 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की।
ऑफ स्पिनर जावेद ने महज 21 वर्ष की उम्र में ही 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पदार्पण किया था।
हालांकि यह उनका पहला और आखिरी टेस्ट था जिसमें उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में 1959 से 1975 तक 17 घरेलू सत्रों में हिस्सा लिया।