Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अच्छे शिक्षण से होता है महान नागरिकों का उदय – Sabguru News
Home India City News अच्छे शिक्षण से होता है महान नागरिकों का उदय

अच्छे शिक्षण से होता है महान नागरिकों का उदय

0
Former President apj abdul kalam to visit jhunjhunu
Former President apj abdul kalam to visit jhunjhunu

जयपुर। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि अलग सोच एवं नवीन आविष्कार के साथ राष्ट्रहित में काम करना चाहिए। डॉ. कलाम बुधवार को झुंझुनूं के पीरामल स्कूल बगड में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।…

उन्होंने राजस्थान से अपना विशेष लगाव बताते हुए कहा कि वह वर्ष 1990 से 1998 तक राजस्थान में रहकर पचास डिग्री सेल्सियस तापमान को सहा और पोकरण में परमाणु परीक्षण को संभव बनाकर देश को शक्तिशाली राष्ट्रों की ोणी में ला खड़ा किया।

उन्होंने बताया कि एक बच्चे के जीवन में माता पिता तथा प्राथमिक अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। उन्होंने बताया कि एक स्कू ल अपनी अनूठी शिक्षण पद्धति, रचनात्मकता एवं संस्कारवान् छात्रों से महान बनता हैं और अच्छे शिक्षण से महान नागरिकों का उदय होता हैं।

डॉ. कलाम ने कहा कि पीरामल फाउण्डेशन के माध्यम से झुंझुनूं जिले शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा हैं। उन्होंने पीरामल स्कूल में चालीस साल से शिक्षक रवि ओझा को सम्मानित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here