Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर एश्वेल प्रिंस क्रिकेट को कहेंगे अलविदा - Sabguru News
Home Sports Cricket पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर एश्वेल प्रिंस क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर एश्वेल प्रिंस क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

0
पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर एश्वेल प्रिंस क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
Former South African batsman Ashwell Prince set to retire
Former South African batsman Ashwell Prince set to retire
Former South African batsman Ashwell Prince set to retire

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एश्वेल प्रिंस ने आज घोषणा कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहेंगे। एश्वेल प्रिंस अभी इंग्लिश काउंटी सीजन में खेल रहे हैं और इस सीजन के खत्म होने के साथ वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।

प्रिंस ने कहा कि इंग्लिश काउंटी में लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए मैंने इंग्लिश काउंटी में उन सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है, जिन्हें मैं जरूरी समझता था। यह सही समय है क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने का। प्रिंस इंग्लिश काउंटी में लंकाशायर की टीम को प्यार करते हैं और उस टीम के साथ खेले सभी अच्छे अनुभवों को याद रखेंगे।

हालांकि इस 38 वर्षीय एश्वेल प्रिंस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में पर्दापण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय में अपने करियर की शुरुआत की। प्रिंस ने टेस्ट और एकदिवसीय में पर्दापण 2002 में ही किया था।

प्रिंस अभी इंग्लिश काउंटी में लंकाशायर की तरफ से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इस साल उन्होंने अभी तक लंकाशायर के लिए सभी पारूपों में सबसे ज्यादा 2000 रन बनाए हैं। प्रिंस ने प्रथम श्रेणी में 286 मैच खेलते हुए 45 शतक और 89 अर्धशतक जमाते हुए 18000 रन कूटे।

प्रिंस ने लंकाशायर के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया है। प्रिंस ने काउंटी चैंपियनशिप में ग्लेमोर्गन के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी एवं लंकाशायर बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन के साथ रिकॉर्ड 501 रन की साझेदारी की थी।