Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जिम्बाव्बे के पूर्व बल्लेबाज गुडविन ने की संन्यास की घोषणा – Sabguru News
Home Sports Cricket जिम्बाव्बे के पूर्व बल्लेबाज गुडविन ने की संन्यास की घोषणा

जिम्बाव्बे के पूर्व बल्लेबाज गुडविन ने की संन्यास की घोषणा

0
 murray goodwin
former zimbabwe batsman murray goodwin retires from all forms of cricket

सिडनी। जिम्बाव्बे के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज मरे गुडविन ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।…

41 वर्षीय गुडविन ने बताया कि वह ग्लैमोर्गन के लिए इस सत्र के अंत में संन्यास ले लेंगे। गुडविन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पश्चिमी आस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ष 1994-95 के सत्र में पदार्पण किया था जिसमें वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। गुडविन ने उस मैच में 91 और 77 रन बनाए थे। गुडविन ने 1998 में जिम्बाव्ते की तरफ से टेस्ट में पदार्पण किया था।

पारिवारिक कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद गुडविनने वापस आस्ट्रेलिया का रूख किया था और वहां वह काफी लंबे समय तक ससेक्स से जुड़े रहे। देश के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि तेज गेंदबाज माइकल रीड और बल्लेबाज स्टीवर्ट वाल्टर्स को इस बार केन्द्रीय अनुबंध नहीं दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here