मेलबर्न। मेलबर्न के निकट एक छोटा नागरिक विमान दुर्घटनग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार अमेरिकी गोल्फ खिलाड़ी थे। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।
मेलबर्न के एसेनडॉन हवाई अड्डे से उड़ान भारने के तुरंत बाद एक दो इंजन वाला बीचक्राफ्ट विमान शॉपिंग कमप्लेक्स में स्थित एक दुकान में घुस गया जिससे एक बड़ा धमाका हुआ और विमान आग के एक बड़ा गोला में तब्दील हो गया।
विमान में पांच लोग सवार थे जिनमें कोई भी जीवित नहीं बच पाए। विमान ने एसेनडॉन से किंग आईलैंड के लिए डड़ान भरा था। विमान दुर्घटना के बाद शॉपिंग कॉमप्लेक्स की दुकानों और आसपास की इमारतों में आग लग गई।
संयोग से उस समय शॉपिंग कॉमप्लेक्स बंद था और परिसर में कोई भी व्यक्ति नहीं था और दुकानें बंद थीं। विमान के 60 वर्षी अनुभवी पायलट ने दुर्घटना से पहले ‘मे डे’ कह कर संदेश भेजा था।
प्रधानमंत्री डेनियल एंड्र्यूज ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा कि विगत 30 साल में हमारे देश में यह सबसे बड़ी नागरिक विमान दुर्घटना है।
विक्टोरिया के पुलिस अधीक्षक माइक फ्रेवेन ने कहा कि जांच मुख्य रूप से इंजन के विफल होने पर केंद्रित है। उधर केनबेरा स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।