गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के सत्र शुरू होते ही बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के मामले में कांग्रेस के 2 विधायकों को इस सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है।
सत्र के दौरान ही विधानसभा में किसान के अपमृत्यु के बारे में कांग्रेस विधायक परेश धानानी द्वारा प्रश्न पूछा गया। इस प्रश्न के बारे में भाजपा के मंत्री द्वारा दिया गया जवाब के बाद शासक पक्ष और विपक्ष पक्ष के बीच शुरू हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।
विधानसभा के अध्यक्ष ने विधानसभा में की गई मारपीट के को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और कांग्रेस के दो विधायक परेश धानानी और बलदेव ठाकोर को जबतक विधान सत्र चलेगा तबतक के लिए निलंबित कर दिया। उसके बाद कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया।