Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कर्नाटक के बागलकोट में कार सहित 4 लोग नहर में बहे – Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru कर्नाटक के बागलकोट में कार सहित 4 लोग नहर में बहे

कर्नाटक के बागलकोट में कार सहित 4 लोग नहर में बहे

0
कर्नाटक के बागलकोट में कार सहित 4 लोग नहर में बहे
four die as car drowns in flood water in bagalkot
four die as car drowns in flood water in bagalkot
four die as car drowns in flood water in bagalkot

बेंगलुरू। कर्नाटक के बागलकोट जिले में चार लोग अपनी कार समेत एक नहर में बह गए।

क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

बागलकोट के पुलिस उपाधीक्षक बी.एम. लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार रात जब यह दुर्घटना घटी तब उस कार में पांच लोग सवार थे। उनमें से चार लोग नहर में बह गए, जबकि एक कार से कूदकर और तैरकर सुरक्षित बचने में कामयाब रहा।

मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण नहर खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। यह हादसा बागलकोट से 30 किलोमीटर और बेंगलुरू से 410 किलोमीटर दूर बादामी में हुआ।

मृतकों की पहचान एच.बी. शिराहंपी (55), वाय.बी. हदपद (45), ए.एस. सतनवार (40) और आर.वी. गौराप्पनवर(55) के रूप में की गई है।