Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूट्यूब को चलाने के लिए डाउनलोड करें ये चार गूगल क्रोम एक्सटेंशन - Sabguru News
Home Breaking यूट्यूब को चलाने के लिए डाउनलोड करें ये चार गूगल क्रोम एक्सटेंशन

यूट्यूब को चलाने के लिए डाउनलोड करें ये चार गूगल क्रोम एक्सटेंशन

0
यूट्यूब को चलाने के लिए डाउनलोड करें ये चार गूगल क्रोम एक्सटेंशन
four-google-chrome-extensions-for-youtube-everyone-must-install-hindi-features
four-google-chrome-extensions-for-youtube-everyone-must-install-hindi-features
four-google-chrome-extensions-for-youtube-everyone-must-install-hindi-features

यूट्यूब आज भी दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो वेबसाइट है और इसकी कई वज़हें हैं। यूट्यूब पर वीडियो का बड़ा भंडार है। अच्छी बात यह है कि कंटेंट मुफ्त में उपलब्ध हैं।

यह तेज़ है और इस्तेमाल करने में सुगम भी। अगर आप यूट्यूब को इस्तेमाल करना और आसान करना चाहते हैं तो इन क्रोम एक्सटेंशन की मदद लेकर अपने अनुभव को और शानदार बना सकते हैं।

हमने इन क्रोम एक्सटेंशन को इस्तेमाल किया है। और सूची में उन्हीं को शामिल किया जो काम करते हैं। इसके अलावा इन क्रोम एक्सटेंशन का कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता। इसके अलावा हमने कई यूट्यूब वीडियो डाउनलोडिंग एक्सटेंशन को भी इस्तेमाल में लाया, लेकिन इनमें से कोई भी हमारी आखिरी सूची का हिस्सा नहीं बन सका।

ये हैं वो चार यूट्यूब क्रोम एक्सटेंशन जिन्हें आपको डाउनलोड करना चाहिए:

1. यूट्यूब के लिए मैजिक एक्शन्स

भले ही आप इस सूची के बाकी एक्सटेंशन को डाउनलोड ना करें, लेकिन इस एक्सटेंशन को जल्द ही डाउनलोड कर लें। मैजिक एक्शन्स यूट्यूब को नया अवतार दे देता है। और इसमें कई काम के फ़ीचर हैं।

मैजिक एक्शन्स की मदद से आप अपने माउस के स्क्रॉल से आवाज को कम व ज़्यादा कर सकते हैं। आप चाहें तो हमेशा वाइड मोड में वीडियो चला सकते हैं। वीडियो को अपने आप रिप्ले होने का कमांड दे सकते हैं। इसके अलावा सिनेमा मोड सेट कर सकते हैं जहां पर पेज के बाकी हिस्से हट जाएंगे। इसके अलावा आप वीडियो के अनोटेशन्स को ब्लॉक कर सकते हैं। सेटिंग्स में बदलाव के लिए ऑन-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।

आपको स्क्रीनशॉट विकल्प भी मिलेगा। आप चाहें तो वीडियो थंबनेल को माउसओवर के ज़रिए इनलार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा नया टैब खोलने पर आप यूट्यूब वीडियो को ऑटो प्ले होने से रोक सकते हैं। यह कई वीडियो को एक साथ ट्रैक करने में बेहद ही कारगर साबित होता है।

2. टर्न ऑफ द लाइट्स

यूट्यूब पर सिनेमा मोड में सिर्फ वीडियो प्लेयर वाइड हो जाता है, लेकिन स्क्रीन का बाकी हिस्सा काफी ब्राइट रहता है, खासकर अगर आप रात में ब्राउज़ कर रहे हैं तो। मैजिक एक्शन्स में अपना सिनेमा मोड है जो इस कमी को दूर करता है। अगर आपको लगता है कि मैजिक एक्सटेंशन में आपके काम से ज़्यादा फ़ीचर दिए गए हैं तो आप टर्न ऑफ लाइट्स इस्तेमाल करें।

एक्सटेंशन का काम बेहद ही साधारण है। यह एक बटन जोड़ता है जो स्क्रीन के बाकी हिस्से पर शेड डालने का काम करता है। इसके बाद आपकी नज़र सिर्फ वीडियो पर रहती है। यह आसान है व सिर्फ एक बटन में आपका काम पूरा हो जाता है।

3. यूट्यूब के लिए एडब्लॉक

कई लोकप्रिय एडब्लॉकिंग एक्सटेंशन यूट्यूब पर अनचाहे विज्ञापनों को ब्लॉक करने का भी काम करते हैं। अगर आप एक ऐसे एक्सटेंशन की तलाश में हैं जो सिर्फ यूट्यूब के लिए यह काम करे तो आपको एडब्लॉक फॉर यूट्यूब डाउनलोड करना चाहिए।

ज़्यादातर यूज़र का कहना है कि यह काम करता है। और हमें भी इसे इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं हुई। इसे सेटअप करना आसान है। और इसे एक्टिव करने के लिए बार-बार आपको ध्यान देने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
4. ऑडियो ऑनली फॉर यूट्यूब

पहले हमने आपको स्ट्रीमस एक्सटेंशन के बारे में बताया था। यह क्रोम एक्सटेंशन यूट्यूब को जूकबॉक्स में तब्दील कर देता है। अफसोस की बात है कि इस एक्सटेंशन को बंद कर दिया गया है।

हालांकि, हाल में हमारा सामना ऑडियो ऑनली फॉर यूट्यूब से हुआ। हमारे हिसाब से यह भी एक कारगर एक्सटेंशन है। इस एक्सटेंशन को इस्तेमाल करके आप वीडियो प्लेबैक को ब्लैंक कर सकते हैं। इससे डेटा की भी खपत कम होगी। इस तरह से आप यूट्यूब को बैकग्राउंड में जूकबॉक्स के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे।