खूंटी। महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह और खूंटी थाना पुलिस की सक्रियता से सरायकेला-खरसावां जिले की चार नाबालिग बच्चियां बिकने से बच गई। दलाल के चंगुल से मुक्त कराई गई सभी बच्चियों की उम्र 12 से 14 वर्ष है।
पुलिस ने दलाल जीतू मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में महिला कोषांग प्रभारी आराधना सिंह ने बताया कि एसपी अनीश गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि एक दलाल सरायकेला की चार बच्चियों को लेकर रांची जा रहा है। वहां से सभी को दिल्ली भेजा जाएगा।
एसपी के निर्देश पर आराधना सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें खूंटी थाने के सब इंस्पेक्टर राजन कुमार सिंह, गजेंद्र प्रसाद व संजीव कुमार को शामिल किया गया।
दलाल एक ऑटो रिजर्व कर बच्चियों को लेकर रांची जा रहा था। पिपराटोली के आगे पुलिस ने दलाल जीतू को धर दबोचा और चारों नाबालिगों को मुक्त करा लिया। मंगलवार को चार बच्चियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।