Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
त्रिपुरा : चार लापता बैंक अधिकारी हफ्ते भर बाद घर लौटे – Sabguru News
Home Tripura Agartala त्रिपुरा : चार लापता बैंक अधिकारी हफ्ते भर बाद घर लौटे

त्रिपुरा : चार लापता बैंक अधिकारी हफ्ते भर बाद घर लौटे

0
त्रिपुरा : चार लापता बैंक अधिकारी हफ्ते भर बाद घर लौटे
Four missing Tripura bank officials return home after a week
Four missing Tripura bank officials return home after a week
Four missing Tripura bank officials return home after a week

अगरतला। त्रिपुरा ग्रामीण बैंक के चार अधिकारी शुक्रवार को सुरक्षित घर लौट आए। हालांकि, इन अधिकारियों के हफ्ते भर पहले गायब होने पर रहस्य अभी बना हुआ है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम उनकी वापसी को लेकर अभी कुछ खुलासा नहीं करेंगे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इन अधिकारियों से मामले का विवरण लेने की कोशिश में जुटी है। उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को अगवा किए गए चार बैंक अधिकारी स्वस्थ हैं।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि बैंक की टायडु शाखा के प्रबंधक तन्मय भट्टाचार्जी (30), सुजीत चंद्र डे (28), रक्तिम भौमिक (31) व सुब्रता देबबर्मा (32) को 24 नवंबर की रात तेलियामुरा से वाहन से अगरतला लौटते समय बदमाशों ने अगवा कर लिया।

इनकी कार व मोटरसाइकिल 26 नवंबर को पास के जिलों से पाई गई। इन अधिकारियों के परिवारों ने मीडिया से कहा कि अज्ञात लोगों ने कॉल कर प्रत्येक को छोड़ने के लिए 20-20 लाख रुपए की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने अधिकारियों को फौरन बचाने के लिए कदम नहीं उठाए जाने पर पर मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आधिकारिक आवास का घेराव करने की धमकी दी थी। बाद में पार्टी ने इसे वापस ले लिया।