नई दिल्ली। पुल प्रहलादपुर इलाके में एक जल्लाद मां द्वारा सीढ़ियों से ढाई साल के मासूम को नीचे फेंकने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की फिर पुल प्रहलादपुर में ही एक और कुमाता का रूप सामने आया है।
कलयुगी मां ने सर्दी में 4 माह की दुधमुंही बच्ची को जंगल में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को एम्स में भर्ती कराया। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार सुबह राहगीरों और पास ही के मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बच्ची मिलने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लेते हुए उसे तुरंत एम्स चाइल्ड केयर में भर्ती कराया। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही प्रहलादपुर इलाके में एक जल्लाद मां ने पारिवारिक झगड़े की वजह से हैवानियत दिखाते हुए अपने ढाई साल के बेटे को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया था।