अलीपुरद्वार। राजेंद्रनगर-गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के मंगलवार रात को दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अलीपुरद्वार-गुवाहाटी-अलीपुरद्वार सिफंग पैसेंजर एक्सप्रेस समेत तीन पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर दूसरे रास्तों से भेजा गया।
गौरतलब हो कि (अप 13248) मंगलवार रात करीब 9.15 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के शामुकतला रोड स्टेशन के निकट राजेंद्रनगर-गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस के इंजन और दो बोगी पटरी से उतर गई थीं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए।
नॉर्थ इस्ट फ्रांटियर रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की है। विज्ञप्ति के अनुसार इंजन, एक स्लीपर एवं एक अनारक्षित बोगी पटरी से उतर गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
एनएफ रेलवे के डीआरएम संजीव किशोर ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू करवा दिया है। हादसे में घायलों के नाम इंद्रजीत मंडल (25), परिक्षीत मंडल (40), प्रितम मंडल (16), रूपा मंडल (34) शाह जमाल सेख (35) एवं सुरेंद्र प्रसाद (38) बताये गए हैं।
सभी घायलों को 5000 रूपए अनुदान राशि दिए जाने घोषणा की गई है। ट्रेन के 19 अप्रभावित डिब्बों को सुबह 5.10 बजे दुर्घटना स्थल से रवाना कर दिया गया।
https://www.sabguru.com/one-passenger-killed-12-injured-as-2-coaches-of-capital-express-derails-in-bengal/