![पति की सूचना पर पहुंची पुलिस, महिला समेत 4 को आपत्तिजनक हालत में दबोचा पति की सूचना पर पहुंची पुलिस, महिला समेत 4 को आपत्तिजनक हालत में दबोचा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/11/wifry.jpg)
![Four persons including a woman caught in a compromising position in pali](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/11/wifry.jpg)
पाली। पाली जिले में कोतवाली पुलिस ने सूर्या कॉलोनी स्थित एक मकान पर दबिश देकर एक महिला सहित चार जनों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया।
शहर वृत्ताधिकारी अजय कुमार भार्गव ने बताया कि जोधपुरिया वास निवासी अमरचंद जैन का सूर्या कॉलोनी में मकान है। जहां जिस्मफरोशी होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी।
यहां महिला सहित बापूनगर विस्तार निवासी हीरालाल घांची, कमला नेहरू नगर निवासी वासुदेव पारीख व अमरचंद जैन आपत्तिजनक स्थिति में मिले जिस पर महिला सहित चारों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
आरोपित अमरचंद जैन महिला के लिए ग्राहक लाने का कार्य करता था। हीरालाल व वासुदेव से दो हजार रुपए में सौदा तय किया। उसके बाद महिला को फोन कर घर बुलाया।
पति ने ही पुलिस को दी सूचना
पीटा एक्ट की इस कार्रवाई में चौकाने वाली बात यह रही कि मामले में पकड़ी गई महिला के पति ने ही सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रहती थी। महिला ने पूर्व में पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला भी दर्ज करवा रखा है।