![कानपुर रेल हादसा : डीआरएम का तबादला, 5 इंजीनियर निलंबित कानपुर रेल हादसा : डीआरएम का तबादला, 5 इंजीनियर निलंबित](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pmtra-2.jpg-2.jpg)
![four railway officer suspended for pukhrayan rail accident, drm transferred](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pmtra-2.jpg-2.jpg)
नई दिल्ली। कानपुर रेल हादसे के दो दिन बाद रेल मंत्रालय ने झांसी के डीआरएम संतोष अग्रवाल का तबादला रांची कर दिया और पांच इंजीनियरों को निलंबित कर दिया।
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने मंगलवार को बताया कि कानपुर रेल हादसे के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से झांसी डिवीजन के डीआरएम का तबादला कर दिया गया है और पांच इंजीनियरों को भी निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए झांसी के जीआरपी डीएसपी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसके अलावा कुछ रेलवेकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत), 337 (जान खतरे में डालना) और 338 के तहत भीमसेन रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस (19321) रविवार तड़के तीन बजकर दस मिनट पर कानपुर- झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 149 यात्रियों की मृत्यु हो गई और 200 लोग घायल हो गए।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना के तुरंत बाद हादसे की फॉरेंसिक जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था और पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया था।