Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
four temple demolished in the route of jaipur metro track
Home India City News जयपुर : मेट्रो रुट में बाधा बन रहे 4 मंदिरों को विरोध के बीच हटाया

जयपुर : मेट्रो रुट में बाधा बन रहे 4 मंदिरों को विरोध के बीच हटाया

0
जयपुर : मेट्रो रुट में बाधा बन रहे 4 मंदिरों को विरोध के बीच हटाया
four temple demolished in the route of jaipur metro track
four temple demolished in the route of jaipur metro track
four temple demolished in the route of jaipur metro track

जयपुर। जयपुर मेट्रो का रास्ता साफ कर निर्माण कार्य जारी रखने के लिए बुधवार को बड़ी चौपड़ से चार प्राचीन मंदिरों को हटाया गया। मंदिर हटाने का विरोध कर रहे हिन्दू संघटनो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई।

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की आेर से हटाए गए मंदिरों में हनुमान जी और माताजी का संयुक्त मंदिर शामिल है। इनके अलावा भगवान गणेश और भगवान शिव का मंदिर भी हटाए जा रहे हैं। अब इन मंदिरों को यहां से हटाकर माणक चौक थाने के पीछे शिफट किया जाएगा।

मंदिरों को हटाने के दौरान प्रतिमाओं को विधि विधान से हटाया जा रहा है। इसके लिए देवस्थान विभाग के पुजारी मौके पर मौजूद हैं और प्रतिमाओं को वहां से हटवा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात था। तोडफोड के दौरान जाने का भारी विरोध भी हुआ।

four temple demolished in the route of jaipur metro track

सुबह 11 बजे विभिन हिन्दू संघटन छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर महादेव मंदिर पर इकट्ठे हुए। यहां से बड़ी चौपड़ की ओर रवाना होने लगे तो पुलिस ने रास्ता रोक लिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया।

धरोहर बचाओ समिति के पदाधिकारियों को हिरासत मे ले शिवदासपुरा थाने भेज दिया। इसके बाद लाल सेना, भारतीय हिन्दू सेना, लाल सेना, करणी सेना व् अन्य संघठन के लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उन्हें छोटी चौपड़ से आगे बढ़ने ही नहीं दिया।