नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को रुड़की से गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध आतंकियों को 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपी हरिद्वार में चल रहे अर्ध कुम्भ मेले में एक बड़ा आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे। खुफिया एजेंसियों, उत्तराखंड़ पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में इन चारों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आतंकियों को दिल्ली लाकर इनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके पठानकोट आतंकी हमले के लिंक की भी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों का पठानकोट हमले से भी संबंध हो सकता है।
जानकारी हो कि पिछले सोमवार को ही हरियाणा के मेवात से एक संदिग्ध आतंकी अब्दुल शमी को गिरफ्तार किया गया था। वह झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है।
हरियाणा से पकड़े गए आतंकी अब्दुल शमी ने पुलिस को इन चारों आतंकियों के बारे में जानकारी दी जिसके बाद हरिद्वार से उन चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
स्पेशल सेल के दिल्ली पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने कहा कि उन्हे केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से रूड़की-हरिद्वार मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों, हरिद्वार में चल रहे अर्ध कुभं मेले और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में संभावित आतंकी हमले की सूचना मिली थी।
इसके बाद तत्कालीन कार्रवाई करते हुए उन्होंने तिहाड़ जेल के डीजीपी आलोक कुमार वर्मा और डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया।
टीम के अनुसार जांच टीम ने ख़ुफ़िया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की और चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर दिल्ली ले आए। चारों संदिग्धों को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने इन्हे 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।